IIT BHU Recruitment 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आज ही आवेदन कर दें. दरअसल, यहां  इंजीनियरिंग से लेकर रजिस्ट्रार समेत कई पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इन पदों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2023 है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईआईटी बीएचयू की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 55 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. बता दें कि इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स केवल ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आपको आईआईटी बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट iitbhu.ac.in. पर जाकर आवेदन करना होगा.  


इस डेट तक करें अप्लाई
आईआईटी बीएचयू भर्ती 2023 के तहत इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2023 है. 


ग्रुप 'ए' और 'बी' पदों के लिए आवेदन शुल्क 
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर  500 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी और पीडी उम्मीदवारों के 250 रुपये देना होगा. 


ग्रुप 'सी' पदों के लिए आवेदन शुल्क 
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 250 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, एससी, एसटी और पीडी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये फीस तय हैं. 


वैकेंसी डिटेल
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने कुल 55 इंजीनियरिंग और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
रजिस्ट्रार – 1 पद
असिस्टेंट रजिस्ट्रार – 4 पद
जूनियर असिस्टेंट – 15 पद
सुपरीटेंडेंट इंजीनियर – 1 पद
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर – 1 पद
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर – 2 पद
जूनियर इंजीनियर – 1 पद
जूनियर टेक्नीशियन – 30 पद


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
आईआईटी बीएचयू भर्ती 2023 के तहत इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स से अलग-अलग शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा मांगी है. ऐसे में कैंडिडेट्स आवेदन से पहले डिटेल जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अवेलबेल भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें. 


ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं