Post Office Recruitment 2023: इंडिया पोस्ट ने GDS 2023 शेड्यूल II (ग्रामीण डाक सेवक) के लिए GDS 2023 शेड्यूल-I के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. भारत में डाकघरों (बीओ) के तहत शाखा पोस्टमास्टर (बीपीएम)/ सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम)/ डाक सेवक के पद के लिए लगभग 30041 वैकेंसी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योग्य उम्मीदवारों को 03 अगस्त से 23 अगस्त 2023 तक आधिकारिक इंडिया पोस्ट वेबसाइट यानी indiapostgdsonline.gov.in के माध्यम से आवेदन करना होगा. उन्हें ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा और आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे.


उम्मीदवारों का चयन योग्यता आधारित है. इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू आयोजित नहीं किया जाता है. जीडीएस पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए और उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. इंडिया पोस्ट 10वीं के मार्क्स परसेंटाइल के आधार पर उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा. जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए किया जाएगा उन्हें 12,000/- रुपये से लेकर 24,470 रुपये के बीच सैलरी मिलेगी.


India Post GDS 2023 Application Fee
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी. वहीं SC/ ST/ PWD कैटेगरी के कैंडिडेट्स को कोई आवेदन फीस नहीं देनी है.


India Post GDS 2023 Selection Process
मेरिट लिस्ट जारी करना: इंडिया पोस्ट योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करेगा. इंडिया पोस्ट 10वीं कक्षा (एसएससी) या समकक्ष में उम्मीदवार के नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट की गणना करता है.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: मेरिट लिस्ट से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इस चरण के दौरान, उम्मीदवारों को अपनी पात्रता वेरिफाई करने के लिए अपने ऑरिजनल डॉक्यूमेंट पेश करने होंगे.
फाइनल सेलेक्शन: सफल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद, उम्मीदवारों का चयन किया जाता है और संबंधित डाक सर्कल में जीडीएस के रूप में नियुक्त किया जाता है.