IAF Agniveervayu Recruitment 2022: भारतीय वायु सेना अग्निवीरवायु जनवरी 2023 बैच की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले सप्ताह से नवंबर 2022 से शुरू करेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IAF भर्ती वेबपोर्टल - https://agnipathvayu.cdac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगी और योग्य उम्मीदवारों को जनवरी 2023 के मध्य में ऑनलाइन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. भर्ती लिंक आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर सक्रिय हो जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किए गए शॉर्ट नोटिस के मुताबिक, "अग्निवीरवायु इंटेक 01/2023 के लिए स्टार 01/2023 के लिए रजिस्ट्रेशन, पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए नवंबर 2022 के पहले सप्ताह में खुलेगा और ऑनलाइन परीक्षा जनवरी 2023 के मध्य में आयोजित की जाएगी. अपडेट के लिए, आप https://agnipathvayu.cdac.in को फॉलो कर सकते हैं.


IAF Agniveervayu Recruitment 2023: Age Criteria


  • 1. यदि आप एक सिविलियन हैं तो आपका जन्म - 29 दिसंबर 1999 से 29 जून 2005 (दोनों तारीख शामिल हैं) के बीच होना चाहिए.

  • 2. यदि आप भारतीय वायुसेना के एक सेवारत एनसी (ई) हैं, तो जन्मतिथि इस प्रकार है.

  • (ए) विवाहित एनसी (ई) - 29 दिसंबर 1993 से 29 दिसंबर 2000 (दोनों तारीख शामिल हैं)

  • (बी) अविवाहित एनसी (ई) - 29 दिसंबर 1993 से 29 जून 2005 (दोनों तारीख शामिल हैं)


IAF Agniveervayu Recruitment 2023: Educational Qualification


बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (COBSE) की वेबसाइट में सदस्यों के रूप में लिस्टेड शिक्षा बोर्ड / संस्थान से कक्षा 10 + 2 / इंटरमीडिएट / समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए, जिसमें कुल मिलाकर कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ फिजिक्स / गणित / अंग्रेजी जरूरी सब्जेक्ट हों. कक्षा 10 + 2 / इंटरमीडिएट / समकक्ष परीक्षा की मार्कशीट के अनुसार अंग्रेजी में 50 फीसदी नंबर अंक होने चाहिए.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर