Sarkari Naukri Indian Army: इंडियन आर्मी ने टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स ( टीजीसी 137 ) का शॉर्ट नोटिफिकेशन (Join Indian Army) जारी कर दिया है. इंजीनियरिंग डिग्रीधारक युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अनुसार भारतीय सेना टीजीसी 137 के लिए रजिस्ट्रेशन एक नवंबर से शुरू होकर 30 नवंबर 2022 तक जारी रहेगा. उम्मीदवार सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
भारतीय सेना में टीजीसी भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष के उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र होंगे. आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना चाहिए. भारतीय मूल का व्यक्ति जो पाकिस्तान, श्रीलंका और पूर्वी अफ्रीकी देशों केन्या, युगांडा से आया हो, संयुक्त गणराज्य तंजानिया, जाम्बिया, मलावी, इथियोपिया और वियतनाम से भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से आया हो. अनुशासन और रिक्ति आवंटन के बारे में विवरण विस्तृत अधिसूचना में उपलब्ध होगा.


आयु सीमा
टीजीसी 137 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है.  


चयन 
सबसे पहले उम्मीदवारों को उनके इंजीनियरिंग डिग्री में मार्क्स के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जो पांच दिन चलेगा. इंटरव्यू के बाद मेडिकल एग्जामिनेशन होगा.


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इंडियन आर्मी के टीजीसी 137  कोर्स के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास इंजीनियरिंग के संबंधित डिग्री होनी जरूरी है. 
इसके अलावा इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर