GK Question And Answer: जनरल नॉलेज से जड़ी चीजें पढ़ते रहना चाहिए. इससे आपका ब्रेन शॉर्प होने के साथ ही अपनी नॉलेज भी पढ़ती है. इसके अलावा करेंट अफेयर और जीके से जुड़े सवाल के आंसर आपको किस भी तरह के जॉब इंटरव्यू में भी मदद करते हैं. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन सवालों को पढ़कर आपको भी इंटरेस्ट आएगा. साथ ही यहां पर उनके जवाब भी दिए गए हैं. हालांकि, पहले यही कोशिश कीजिएगा कि आप बिना जवाब देखे ही इन सवालों के जवाब दे सकें. इसके बाद ही आप अपने आंसर मिलाइगा. 


सवाल: दुनिया के किस देश में एक भी न्यूज चैनल ही नहीं है?
सवाल: ग्रीक, दुनिया का एक ऐसा देश है, जहां एक भी न्यूज चैनल नहीं है?


सवाल: इंटरनेट का मालिक कौन है?
सवाल: इंटरनेट का मालिक वही बन जाता है, जो इसे लगवा लेता है. 


सवाल: किस देश में प्लास्टिक के नोट चलते हैं?
जवाब: ऑस्ट्रेलिया में 


सवाल: किस जानवर के दूध में सबसे ज्यादा प्रोटीन होता है?
जवाब: भेड़ का दूध बहुत पौष्टिक होता है. साथ ही इसमें सबसे ज्यादा प्रोटीन की मात्रा होती है. 


सवाल:  वो कौन है, जो एक महीने बाद आपके पास आती है और सिर्फ 24 घंटे आपके साथ बिताकर चली जाती है?
सवाल: तारीख ऐसी चीज है, जो एक महीने बाद आपके पास आती है और सिर्फ 24 घंटे आपके साथ बिताकर चली जाती है. 


सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल होती है ?
सवाल: मिर्च, जो पकने के बाद लाल होकर सूख जाती है. 


सवाल: अमेरिका में रहने वाली किसी औरत को भारत में क्यों नहीं दफनाया जा सकता है?
सवाल: अमेरिका में रहने वाली किसी औरत को भारत में नहीं दफनाया जा सकता, क्योंकि किसी भी जिंदा इंसान या जानवर को दफनाया नहीं जा सकता है.