ITBP Constable Recruitment 2023: अगर आप 10वीं पास सरकारी नौकरी के इच्छुक हैं तो आपके पास भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) बल का हिस्सा बनने का सुनहरा मौका है. हां, आईटीबीपी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 458 कांस्टेबल (ड्राइवर) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. आईटीबीपी द्वारा शुरू किए गए इस प्रमुख भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के इच्छुक सभी उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट -recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती 2023 अभियान के तहत, संगठन को अस्थायी आधार पर 458 कांस्टेबल (ड्राइवर) ग्रुप 'सी' गैर-राजपत्रित (गैर-मंत्रिस्तरीय) पदों पर भर्ती करना है, जो आईटीबीपीएफ में स्थायी होने की संभावना है.


इन पदों के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान (पे मैट्रिक्स में लेवल-3) 21700-69100 रुपये (7वें सीपीसी के अनुसार) मिलेगा. आवेदकों की आयु सीमा 21 से 27 साल के बीच होनी चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या 10वीं पास होना चाहिए.


ITBP Recruitment 2023: Educational Qualification


उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिकुलेशन या 10वीं पास या समकक्ष होना चाहिए.
वैध भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
आपको सलाह दी जाती है कि पदों की शैक्षणिक योग्यता की डिटेल के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.


How to Apply for ITBP Constable 2023? 


  • आप नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन कर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- www.recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय एक वास्तविक और कार्यात्मक ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर प्रदान करें.

  • अलग अलग खंडों के अंतर्गत जरूरी डिटेल साफ, सही और तार्किक रूप से प्रदान करें.

  • ऑनलाइन आवेदन मोड 26 जुलाई 2023 को रात 11:59 बजे या उससे पहले खोला जाएगा.

  • कृपया भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें.