Tips For Long Lasting Fragnace Of Deodorant: नौकरीपेशा लोगों को लंबे समय तक ऑफिस में रहना पड़ता है. वहां बहुत सारे लोगों से संपर्क में आते हैं. ऐसे में पसीने से आने वाली बदबू के कारण किसी से मिलने-जुलने में भी बड़ी हिचक होती है. ऐसे में इस बदबू को भगाने में लिए लोग परफ्यूम और डियोड्रेंट इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कुछ ही घंटों में ये महक ऐसे उड़ जाती है जैसे गधे के सिर से सींग गायब हो जाते हैं. आज हम आपको यहां ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनसे आपके परफ्यूम की महक लंबे समय तक आपके साथ टिकी रहेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे टिकी रहेगी लंबे समय तक खुशबू 
1. जब भी आप पसीने की बदबू दूर करने के लिए डियोड्रेंट या परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं तो इस बात विशेष ध्यान रखें कि आपके अंडरआर्म्स साफ हो. इसके लिए इन्हें अच्छी तरह से साफ जरूर कर लें. डियोड्रेंट का इस्तेमाल हमेशा साफ स्किन पर ही करें. 


2. जब भी आप नहाए उसके तुरंत बाद डियोड्रेंट का इस्तेमाल करना ज्यादा सही रहता है. वहीं, इस तरह से उसकी खुशबू देर तक बनी रहती है. याद रखें जब भी आप पसीने से तर हो उस समय अंडरआर्म्स पर डिओड्रेंट स्प्रे न करें. 


3. डियोड्रेंट स्प्रे करते समय इसे अपनी स्किन से करीब 15 सेंटीमीटर दूर रखें. ऐसे यह पूरी तरह से त्वचा पर फैलता है और इसकी महक लंबे समय तक बनी रहती है. 


4. अगर आप रोल ऑन डियोड्रेंट यूज करते हैं तो पहले थोड़ा टैल्कम पाउडर जरूर लगाएं. इस तरह से इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपकी स्किन पर इसका लंबे समय तक असर रहेगा और आप महकते रहेंगे.


5. अंडर आर्म्स में बाल होने से डियोड्रेंट की महक जल्दी खत्म हो जाती है. ऐसे में हमेशा अंडर आर्म्स को शेव या वैक्स करके रखें.इस बात का भी ध्यान रखें वैक्सिंग या शेविंग के फौरन बाद डियो वहां अप्लाई न करें. इससे आपकी स्किन पर जलन या रैशेज हो सकते हैं.