PSSSB Patwari Recruitment 2023: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (पीएसएसएसबी) ने भर्ती विज्ञापन 02/2023 के तहत पटवारी पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के माध्यम से पंजाब सरकार पटवारी (राजस्व) के 710 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्तियां करने जा रही है. इन रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PSSSB Patwari Recruitment 2023: आवेदन की लास्ट डेट
कैंडिडेट्स पटवारी पदों के लिए 20 मार्च शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. 


वैPSSSB Patwari Recruitment 2023: केंसी डिटेल
भर्ती अभियान का लक्ष्य पटवारी के कुल 710 पदों को भरना है.


PSSSB Patwari Recruitment 2023: आयु सीमा
पटवारी के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से 37 साल निर्धारित की गई है. 


PSSSB Patwari Recruitment 2023: शैक्षिक योग्यता
पटवारी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सेसिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या प्रतिष्ठित संस्थान से कार्यालय उत्पादकता अनुप्रयोगों या डेस्कटॉप प्रकाशन अनुप्रयोगों में पर्सनल कंप्यूटर या सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग में काम करने के अनुभव के साथ कम से कम 120 घंटे का कोर्स
आवेदक को अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों में से एक के रूप में पंजाबी के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए या पंजाब सरकार द्वारा समय-समय पर निर्दिष्ट पंजाबी भाषा में कोई अन्य समकक्ष परीक्षा. 


PSSSB Patwari Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए फीस 1,000 रुपये है.
पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये है. 
एससी/बीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है. 
भूतपूर्व सैनिक और आश्रित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है. 


PSSSB Patwari Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन 
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं.
अब 'ऑनलाइन एप्लिकेशन' लिंक पर क्लिक करें.
अब सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
फॉर्म सबमिट करें और एक प्रिंटआउट निकाल लें.