Junior Assistant Recruitment 2022: राजस्थान उच्च न्यायालय 2022 न्यायिक सहायक, जूनियर सहायक और क्लर्क समूह II पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार पात्रता चेक कर सकते हैं और आधिकारिक वेबसाइट- hcraj.nic.in पर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान एचसी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 सितंबर, 2022 शाम 5 बजे है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2756 पद भरे जाने हैं. कुल पदों में से 320 न्यायिक सहायक के पद के लिए हैं, 2058 खाली पद क्लर्क ग्रेड II के लिए हैं और 378 पद जूनियर सहायक के लिए हैं. इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. राजस्थान के मूल निवासियों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है, नीचे नोटिफिकेशन लिंक चेक कर सकते हैं.


Rajasthan High Court Recruitment 2022: How to Apply


  • आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  hcraj.nic.in. पर जाएं.

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको 'recruitment' टैब मिलेगा उसपर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.

  • यहां आपको Rajasthan HC recruitment 2022 का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने यहां नया पेज खुल जाएगा यहां आपको login/Registration करना होगा.

  • अब यहां आप रजिस्ट्रेश कर लें और अपने लॉगिन आईडी पासवर्ड बना लें.

  • अब Rajasthan HC recruitment 2022 के लिए अप्लाई करने के लिए लॉगिन करें. 

  • अब Rajasthan HC recruitment 2022 के लिए पूरा रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.

  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूरा भरने के बाद आपको फीस पे करनी होगी. 

  • फीस पे करने के बाद अपना फॉर्म सबमिट कर दें और फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें. 


पात्रता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर ज्ञान के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवारों का चयन 300 नंबर की लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. राजस्थान एचसी भर्ती 2022 परीक्षा तारीख जल्द ही जारी होगी, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर