RSMSSB PTI Recruitment 2022 Notification: राजस्थान अधीनस्थ और मिनिस्ट्रियल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) फिजिकल एजुकेशन टीचर्स (PTI) की बड़ी संख्या में भर्ती कर रहा है. कुल 5546 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं, जिसके लिए 23 जून 2022 से रजिस्ट्रेशन लिंक उपलब्ध होगा. कुल 5546 पदों में से 4899 पद नॉन टीएसपी रीजन के लिए हैं वहीं 647 पद टीएसपी रीजन के लिए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इच्छुक उम्मीदवार RSMSSB PTI भर्ती के लिए 22 जुलाई 2022 तक या उससे पहले rsmssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन फीस 450 रुपये है. हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए फीस में छूट है. आवेदकों को 25 सितंबर 2022 को एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल - 10 के तहत भुगतान किया जाएगा. 


Sarkari Naukri: केंद्र और राज्य सरकारों के इन विभागों में निकली हैं सरकारी नौकरी, घर बैठे करें आवेदन


जरूरी तारीखें


ऑनलाइन आवेदन और फीस पे करने की शुरुआती तारीख 23 जून 2022
ऑनलाइन आवेदन और फीस पे करने की आखिरी तारीख 22 जुलाई 2022
RSMSSB PTI एग्जाम की तारीख 25 सितंबर 2022


इन पदों के लिए कैंडिडेट 12वीं पास होने के अलावा C.P.Ed/ D.P.Ed/ B.P.Ed होल्डर होना चाहिए. इन पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा 18 साल से लेकर 40 साल तक है. 


How to Apply RSMSSB PTI Recruitment 2022?


उम्मीदवार 23 जून से 22 जुलाई 2022 तक rsmssb.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सबसे पहले RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर 'Apply Online' का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.
अब आपको अपनी डिटेल्स डालकर 'One Time Registration'  करना होगा.
इसके बाद आपको फीस पे करनी होगी.
एप्लीकेशन पूरी होने के बाद उसे सबमिट कर दें. 


लाइव टीवी