SAIL Bharti 2023: SAIL में अपरेंटिस पदों के लिए मांगे हैं आवेदन, ITI पास हैं तो फौरन करें अप्लाई
SAIL Recruitment 2023: सेल में ट्रेड अपरेंटिस के पदों वैकेंसी निकली है. अगर आप भी इन पद के लिए अप्लाई करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते है तो फौरन आवेदन कर दें. कैंडिडेट्स सेल की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.
SAIL Apprentice Recruitment 2023: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने बहुत सारी भर्तियां निकाली है. इसके लिए ज्यादा क्वालिफिकेशन भी नहीं मांगी गई है. अगर आप भी सरकारी नैकरी करना चाहते हैं तो इतने अच्छे मौके को हाथ से बिल्कुल भी न जानें दें. दरअसल, सेल में ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर भर्तियां होनी हैं. ये वैकेंसी स्टील प्लांट बुर्नपुर के लिए हैं. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 239 ट्रेड अपरेंटिस के पद भरे जाएंगे. इन पदों के लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं. यहां भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स दी जा रही है.
ऑफिशियल वेबसाइट
इच्छुक कैंडिडेट्स स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट sail.co.in. पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स भर्ती का नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.
आवेदन की आखिरी तारीख
ट्रेड अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए लास्ट डेट 29 अप्रैल 2023 है. कैंडिडेट का अपरेंटिसशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है. नहीं किया हो तो पहले apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर खुद को रजिस्टर करें.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
ऐसे कैंडिडेट्स जो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास हो. इसके साथ ही उनके पास आईटीआई पास का सर्टिफिकेट या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना चाहिए.
आयु सीमा
ट्रेड अपरेंटिस पदों के आयु सीमा 18 से 24 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.
इन ट्रेड्स के लिए होगी भर्ती
सेल में होने जा रही इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए इलेक्ट्रीशियन, फिटर, रिगर, मैकेनिस्ट, वेल्डर, कंप्यूटर, आईसीटीएसएम, प्लम्बर, मैकेनिक मोटर वेहिकल, ड्रॉट्समैन (सिविल) आदि के पद भरे जाएंगे.
इतनी मिलेगी सैलरी
ट्रेड अपरेंटिस पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को स्टायपेंड के रूप में 7000-7700 रुपये हर महीने दिए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|