UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए तैयारी में जुटे लाखों अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. अब ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के अवसर मिलेंगे. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) अब यूपी पुलिस में सिपाही रैंक के अब 52 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां करने जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी सरकार की तरफ से दिए गए एक ऑफिशियल अपडेट के मुताबिक बोर्ड  की ओर से बंपर पदों पर नियुक्तियां होनी है. जल्द ही इस वैकेंसी के लिए भर्ती नोटिस जारी किए जाने की उम्मीद है. आइए यहां देखते हैं इस वैकेंसी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स...


यूपी पुलिस में होगी बंपर भर्तियां
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से कुल 52,299 पदों को भरा जाएगा, जिसमें  नागरिक पुलिस कॉन्स्टेबल के 41,811 पद , पीएसी कॉन्स्टेबल के 8,540 पद , फायरमैन के 1,007 पद और उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल कॉन्स्टेबल के 1,341 पद शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक यह भर्ती यूपी पुलिस के इतिहास की सबसे बड़ी भर्ती होगी. इससे पहले विभाग में 37,000 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती होनी थी. 


UP पुलिस की सबसे बड़ी भर्ती का नोटिस कब होगा जारी? 
उत्तर प्रदेश पुलिस की इस भर्ती के लिए आयोजित होने वाली चयन प्रक्रिया के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से 15 जुलाई 2023 तक टेंडर जारी करने की संभावना जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक इस प्रक्रिया से एजेंसी के चयन के बाद भर्ती नोटिस जारी किया जाएगा. इसके बाद आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. कहा जा रहा है कि ये भर्तियां जुलाई 2024 तक पूरी होने की संभावना है.