TMC Recruitment 2022-23 Job Notification: भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा फंडेड और कंट्रोल्ड ऑटोनॉमस बॉडी  टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एलडीसी, अटेंडेंट, नर्स और अन्य समेत कुल 360 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 10 जनवरी 2023 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा और पदों के मुताबिक स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अलग अलग वैकेसी के लिए चयन प्रक्रिया मानदंड की डिटेल के लिए नोटिफिकेशन देखें.


Notification Details TMC Recruitment 2022-23 Job:
विज्ञापन संख्या टीएमसी/एडी/108/2022 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2023 है.


Vacancy Details TMC Recruitment 2022-23 Job Notification
लोअर डिवीजन क्लर्क -18
अटेंडेंट - 20
ट्रेड हेल्पर - 70
नर्स - ए -212
नर्स - बी -30
नर्स - सी-55
Educational Qualification
लोअर डिवीजन क्लर्क- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में कम से कम 3 महीने का एमएस-सीआईटी या कंप्यूटर कोर्स. कंप्यूटर या आईटी में डिप्लोमा या डिग्री वाले कैंडिडेट्स को 3 महीने के कंप्यूटर कोर्स से छूट दी गई है.
अटेंडेंट- एसएससी या समकक्ष
ट्रेड हेल्पर- एसएससी या समकक्ष
नर्स - ए- जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी प्लस डिप्लोमा इन ऑन्कोलॉजी नर्सिंग के साथ 50 बेड वाले अस्पताल में 01 साल का क्लीनिकल अनुभव या कम से कम 50 बेड वाले अस्पताल में 01 साल का क्लिनिकल अनुभव के साथ बेसिक या पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग).


Pay in Pay Matrix TMC Recruitment 2022-23 Job Notification
लोअर डिवीजन क्लर्क- 19,900 रुपये (लेवल-2, सेल नंबर 1) प्लस अलाउंस जो भी लागू हो.
अटेंडेंट - 18000 रुपये (लेवल-1, सेल नंबर 1) प्लस अलाउंस जो भी लागू हो.
ट्रेड हेल्पर- 18000 रुपये (लेवल-1, सेल नंबर 1) प्लस अलाउंस जो भी लागू हो.
नर्स - ए- 44,900 रुपये (लेवल 7, सेल 1) प्लस अलाउंस जो भी लागू हो.
नर्स - बी- 47,600 रुपये (लेवल 8, सेल 1) प्लस अलाउंस जो भी लागू हो
नर्स - C-55- 53,100 रुपये (लेवल 9, सेल 1) प्लस अलाउंस जो भी लागू हो.


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं