Territory Army Recruitment 2022: टेरिटरी आर्मी द्वारा जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करने और यंग सिटीजन्स टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर्स की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपनी वेबसाइट यानी jointerritorialarmy.gov.in पर शुरू करने की उम्मीद है. जुलाई के पहले सप्ताह में टेरिटरी आर्मी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. कैंडिडेट्स को एक लिखित एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा जो सितंबर 2022 के महीने में आयोजित होने की संभावना है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नए अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट को पर नजर बनाए रखें. यहां आप पात्रता, सिलेक्शन प्रोसेस, स्टेंडर्ड और सिलेबस चेक कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया से मेल कैंडिडेट्स के 12 पद और फीमेल कैंडिडेट का एक पद भरा जाना है. हालांकि जरूरत के मुताबिक इन पदों को बढ़ाया या घटाया जा सकता है. 


Territorial Army  Officer Salary


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैलरी की बात करें तो लेफ्टिनेंट के पद पर 56,100 - 1,77,500 रुपये महीना सैलरी मिलेगी. कैप्टन के पद पर 6,13,00 - 1,93,900 रुपये महीना सैलरी मिलेगी. मेजर के पद पर 6,94,00 - 2,07,200  रुपये महीना सैलरी मिलेगी. लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर 1,21,200 - 2,12400 रुपये महीना सैलरी मिलेगी. कर्नल के पद पर 1,30,600 - 2,15,900  रुपये महीना सैलरी मिलेगी. ब्रिगेडियर के पद पर 1,39,600 - 2,17,600  रुपये महीना सैलरी मिलेगी.


UPPBPB UP Police Constable Bharti 2022: कर लो तैयारी यूपी पुलिस में आ रहीं नौकरियां, 40000 पदों पर होगी भर्ती


Territorial Army Exam Qualifying Marks


एग्जाम में पास होने के लिए कैंडिडेट्स के हर सब्जेक्ट में कम से कम 40 फीसदी नंबर होने चाहिए. वहीं टोटल मार्क्स 50 फीसदी होने चाहिए. 


BSF Recruitment 2022: बीएसएफ में महिला और पुरुष कैंडिडे्टस से इन पदों पर सरकारी नौकरी के लिए मांगे आवेदन


How to Apply


आवेदन करने के लिए सबसे पहले  jointerritorialarmy.gov.in पर जाएं. 


वेबसाइट के होमपेज पर आपको अप्लाई करने का लिंक मिलेगा. उसपर क्लिक करें.


अब वहां मांगी गईं जरूरी डिटेल्स भरनी होंगी.


एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय, आपको एग्जाम सेंटर के लिए अपनी पसंद के बारे में सावधानी से फैसला लेना चाहिए.


लाइव टीवी