SSB Constable Recruitment: 10वीं पास के लिए बिना एग्जाम डायरेक्ट भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी
SSB GD डायरेक्ट भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार सशस्त्र सीमा बल की ऑफिशियल वेबसाइट sscrectt.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.
SSB Constable Recruitment: 10वीं पास कैंडिडेट्स जो सरकारी नौकरी तलाश रहे हैं, उनके लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, सशस्त्र सीमा बल ने SSB GD कांस्टेबल डायरेक्ट भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. खास बात यह है कि यहां उम्मीदवारों की डायरेक्ट भर्ती की जाएगी, इसके लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. इस भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा.
एसएसबी जीडी डायरेक्ट भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार सशस्त्र सीमा बल की ऑफिशियल वेबसाइट sscrectt.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए अधिसूचना का डायरेक्ट लिंक यहां दिया गया है. इन पदों पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को वेतन के रूप में 7वीं सीपीसी के अनुसार लेवल 3 के तहत 21000 रुपये का भुगतान किया जाएगा, साथ ही अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे.
सशस्त्र सीमा बल जीडी डायरेक्ट भर्ती अभियान के माध्यम से कांस्टेबल के कुल 399 रिक्त पदों को भरने का टारगेट रखा गया है. स्पोर्ट्स कोटा से संबंधित उम्मीदवार ही इन पदों के लिए आवेदन करने में सक्षम होंगे, और ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है. एसएसबी कांस्टेबल डायरेक्ट भर्ती के लिए उम्मीदवार 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर