CGL Tier-II Examination 2021: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल यानी CGL के टियर 2 परीक्षा की आंसर-की (SSC Answer key) जारी कर दी गई थी. उसके बाद से आयोग ने अचानक से आब्‍जेक्‍शन लिंक को बंद कर दिया था. इसके बाद से उम्‍मीदवार टेंशन में थे कि क्‍या अब आंसर की पर सवाल उठाने का मौका मिलेगा या नहीं. लेकिन अब कैंडिडेट्स के लिए अच्‍छी खबर आई है. कमीशन ने उम्‍मीदवारों को सवाल उठाने का मौका दे दिया है. इस तरीके से करें सवाल. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फीस कितनी देनी होगी? 


स्टाफ सेलेक्शन कमीशन  CGL टियर 2 परीक्षा 8 अगस्त और 10 अगस्त, 2022 को देश भर के विभिन्न परीक्षा सेंटरों पर आयोजित कराई गई थी. इसके बाद आयोग की ओर से 24 अगस्‍त को आंसर की जारी कर दी गई थी, लेकिन कई दिनों के बाद अब कमीशन ने ऑब्जेक्शन दर्ज करने का विकल्‍प दे दिया है. उम्मीदवार आंसर की के खिलाफ 100 रुपये प्रति सवाल देकर ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं. 


कैसे दर्ज करें आपत्ति?


1. आपको आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा. 
2. यहां आपको SSC CGL Tier II Answer Key 2021 पर क्लिक करना होगा. 
3. इस पर क्लिक करने के बाद एक नई पीडीएफ फाइल ओपन होगी. जहां उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन लिंक मिलेगा. 
4. इसके बाद उम्‍मीदवार को अपने एडमिट कार्ड से कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी. उसके बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा. 
5. अब आप आंसर की के खिलाफ ऑब्जेक्शन उठा सकते हैं. इसके लिए आपको प्रति सवाल 100 रुपये का भुगतान करना होगा.
6. भुगतान  होने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा. 


आयोग ने दी चेतावनी?


आयोग की ओर से नोटिफिकेशन में बताया गया है कि उम्‍मीदवार अपनी रिसपांस शीट के प्रिंट आउट को संभाल कर रखें क्‍योंकि एक बार लिंक डीएक्टिवेट होने के बाद कैंडिडेट्स को वहां से शीट देखने का मौका नहीं मिलेगा.  


टियर 3 एग्जाम? 


स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से CGL Tier 2 आंसर-की पर ऑब्जेक्शन सॉल्व होने के बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. टियर 2 एग्‍जाम में पास होने वालों के लिए टियर- 3 एग्‍जाम का आयोजन किया जाएगा. टियर 3 परीक्षा लिखित मोड में होगी. इस पेपर में उम्मदीवारों से पत्र लेखन या निबंध लेखन कराया जाता है. यह परीक्षा कुल 100 नंबर की होगी. इसके लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर