SSC CHSL 2023 Registration Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ग्रुप सी पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज समाप्त करेगा. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/कार्यालयों और विभिन्न संवैधानिक निकायों/सांविधिक निकायों/अधिकरणों आदि के लिए लोअर डिविजनल क्लर्क/जूनियर सचिवालय सहायक, और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. एसएससी सीएचएसएल के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 मई, 2023 को शुरू हुई थी. लेकिन इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख आज यानी 8 जून, 2023 है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल 2023 के लिए इस आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, ऑफलाइन चालान जनरेट करने की आखिरी तारीख और समय 11 जून, 2023 है. इसके अलावा बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए लगभग 1,600 पदों को भरा जाएगा. हालांकि, रिक्तियों की निश्चित संख्या नियत समय में निर्धारित की जाएगी. बाकी, कोई भी महत्वपूर्ण तारीख, कार्यक्रम और अन्य डिटेल आप यहां नीटे देख सकते हैं.


SSC CHSL Recruitment 2023: यहां देखें महत्वपू्रण तारीखें


1. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 09 जून 2023


2. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख और समय - 08 जून 2023 (रात के 11:00 बजे तक)


3. ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की आखिरी तारीख और समय - 10 जून 2023 (रात के 11:00 बजे तक)


4. ऑफलाइन चालान जनरेट करने की आखिरी तारीख और समय - 11 जून 2023 (रात के 11:00 बजे तक)


5. चालान के माध्यम से भुगतान की आखिरी तारीख (बैंक के कार्य समय के दौरान) - 12 जून 2023


6. एप्लिकेशन फॉर्म सुधार विंडो ओपन होने और सुधार शुल्क के ऑनलाइन भुगतान की तारीख - 14 जून 2023 से 15 जून 2023 (रात के 11:00 बजे तक)


7. टीयर- I (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) के आयोजन की तारीख - अगस्त 2023


8. टियर- II (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) का शेड्यूल बाद में अधिसूचित किया जाएगा


SSC CHSL Recruitment 2023: पे स्केल


1. लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) / जूनियर सचिवालय सहायक (JSA): पे लेवल-2 (19,900-63,200 रुपये)


2. डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO): पे लेवल-4 (25,500-81,100 रुपये) और लेवल-5 (29,200-92,300 रुपये)


3. डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड 'ए': पे लेवल-4 (25,500-81,100 रुपये)