SSC GD Constable 2024 Registration: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 24 नवंबर, 2023 को एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF), एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स परीक्षा, 2024 में राइफलमैन (जीडी) के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2023 है और ऑनलाइन भुगतान करने की आखिरी तारीख 1 जनवरी, 2024 है. इसके अलावा सुधार विंडो 4 जनवरी और 6 जनवरी, 2024 को खुलेगी. वहीं, कंप्यूटर आधारित परीक्षा फरवरी-मार्च 2024 में आयोजित की जाएगी.


यह एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 भर्ती अभियान के जरिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत तिब्बती सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) और असम राइफल्स (एआर) में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) की कुल 26,146 रिक्तियों को भरा जाएगा.


एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024: ऐसे करें आवेदन


1. सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा 2024 के लिंक पर क्लिक करें. 
3. अब आप अपना रजिस्ट्रेशन करें और अकाउंट में लॉग इन करें.
4. इसके बाद आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
5. आप भविष्य के लिए फॉर्म की हार्ड कॉपी निकालकर अपने पास रखें.