Teacher Recruitment 2022: शिक्षक के 3120 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन फीस 50 रुपये!
Shikshak Bharti 2022: यह भर्ती अभियान 3120 खाली पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिनमें से 2855 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर रेगुलर के लिए हैं और 265 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर बैकलॉग के लिए हैं.
Sarkari School Teacher Bharti 2022: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के 3120 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर 2022 है. हालांकि, उम्मीदवार 9 अक्टूबर तक आवेदन फीस का भुगतान कर सकते हैं. उम्मीदवार jssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अगर आवेदन करते वक्त किसी कैंडिडेट से कोई गलती हो जाती है तो वह 13 से 15 अक्टूबर तक उसे एडमिट कर पाएंगे.
JSSC PGT Recruitment 2022: यह भर्ती अभियान 3120 खाली पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिनमें से 2855 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर रेगुलर के लिए हैं और 265 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर बैकलॉग के लिए हैं. आवेदन फीस की बात करें तो जनरल, EWS, EBC-I, BC-II कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 100 रुपये की आवेदन फीस देनी है. वहीं एससी एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 50 रुपये की आवेदन फीस देनी है.
How to apply
आवेदन करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर “Online Application for PGTTCE-2022” का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.
इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा यहां रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें.
अब डिटेल भरकर फीस जमा कर दें.
अब अपने भरे हुए फॉर्म को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
योग्य आवेदकों का चयन दो फेज के आधार होगा. जिसमें सबसे पहले मुख्य लिखित परीक्षा ली जाएगी. मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे, पेपर-1 में सामान्य ज्ञान और हिंदी भाषा से 100 नंबर के लिए सवाल पूछे जाएंगे जबकि पेपर-2 जिस विषय में भर्ती होनी है उस विषय से 300 नंबर के लिए सवाल रहेंगे. परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए भी बुलाया जाएगा. आवेदन फॉर्म भरने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से बी.एड परीक्षा पास होने के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री जरूरी है. वहीं योग्य उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2022 को कम से कम 21 साल और अधिकतम 40 साल तक होना जरूरी है, हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट मिलेगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर