GK Quiz: कितने समय तक चला था दुनिया का सबसे छोटा युद्ध?
GK Quiz: सरकारी नौकरी से जुड़े इंटरव्यू और एग्जाम्स में जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. ये सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं, जो आपकी नॉलेज को बढ़ाते हैं.
GK Quiz: जीके में कई ऐसे विषय होते हैं, जिनसे लोग अनभिज्ञ हो सकते है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं, ताकि इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज प्राप्त कर सकें. नौकरी के लिए इंटरव्यू हो या फिर कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स हो, आजकल जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.
ये जीके और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं, जो आपकी नॉलेज को बढ़ाते हैं. ऐसे में अगर आपको अच्छा परफॉर्मेंस देना हैं, तो अपना जीके स्ट्रॉन्ग रखना जरूरी है.
सवाल - भारत का कौन सा राज्य कभी भी अंग्रेजों का गुलाम नहीं बना?
जवाब - गोवा एकमात्र ऐसा राज्य है, जो कभी भी अंग्रेजों का गुलाम नहीं रहा.
सवाल - गनपाउडर कैसे बनाया जाता है?
जवाब - साल्टपीटर, चीनी और सोडियम हाइड्रॉक्साइड से गनपाउडर बनाया जाता है
सवाल - ऐस्टरौएड बेल्ट किसके बीच में स्थित है?
जवाब - ऐस्टरौएड बेल्ट मंगल और बृहस्पति के बीच स्थित है.
सवाल - एक आग्नेय चट्टान कैसे बनता है?
जवाब - आग्नेय चट्टान ठंडे मैग्मा से बनता है.
सवाल - बैक्टीरियल सेल, पेड़-पशु सेल यानी कोशिकाओं से अलग क्यों होती हैं?
जवाब - बैक्टीरियल सेल, पेड़-पशु सेल यानी कोशिकाओं से अलग क्यों होती हैं, क्योंकि इनमें ऑर्गेनेल नहीं मौजूद होता
सवाल - पृथ्वी एक गैलेक्सी में स्थित है जिसे हम आकाशगंगा कहते हैं, उसका आकार कैसा है?
जवाब - एक चपटे सर्पिल की तरह
सवाल - कौन सी नदी भारत को दो हिस्सों में बांटती है?
जवाब - नर्मदा नदी, जो भारत को केंद्रीय उच्च भूमी और दक्कन के पठार में विभाजित करती है. यह नदी भारत के मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात राज्य में बहती है.
सवाल - दुनिया का सबसे छोटा युद्ध कितने समय के लिए चला था?
जवाब - ब्रिटिशर्स और जांजीबार के पूर्वी अफ्रीकी द्वीप सल्तनत के बीच हुआ युद्ध केवल 38 मिनट ही चला था.