UKPSC: पीसीएस परीक्षा में अब 7 नहीं, बल्कि देने होंगे 9 पेपर, कैंडिडेट्स चुन सकेंगे एक पसंदीदा सब्जेक्ट
UKPSC PCS Exam: उत्तराखंड में पीसीएस मुख्य परीक्षा में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. अब कैंडिडेट्स को 7 नहीं, बल्कि 9 पेपर देने होंगे. इसके साथ ही कैंडिडेट्स एक पसंदीदा विषय चुन सकेंगे. यहां पढ़ें पूरी अपडेट...
UKPSC PCS Exam: उत्तराखंड में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) का सिविल सेवा पैटर्न लागू होने के बाद पीसीएस मुख्य परीक्षा में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. वहीं, उत्तराखंड में यूपीएससी का पैटर्न एस इट इज लागू हुआ तो इंग्लिश लैंग्वेज अनिवार्य होगी.
सी-सैट के पेपर में क्वालिफाइंग मार्क्स
गौरतलब है कि यूपीएससी ने सिविल सेवा प्री परीक्षा में सी-सैट के पेपर को क्वालिफाइंग कर दिया था. इसके बाद स्टेट पीसीएस परीक्षा में भी पिछले साल से ही सी-सैट पेपर को क्वालिफाइंग कर दिया गया. इसके मुताबिक अब इन पेपरों में कैंडिडेट्स को सिर्फ पासिंग मार्क्स लाने होंगे. पीसीएस मेन्स में भी 2 पेपर क्वालिफाइंग होंगे, जिनके नंबर मेरिट में नहीं जोड़े जाएंगे.
अब देने होंगे 9 पेपर
इसके अलावा अब तक राज्य के परीक्षा पैटर्न के हिसाब से 7 पेपर होते थे, उन सभी के नंबर मेरिट में जोड़े जाते थे, लेकिन बदले हुए पैटर्न के मुताबिक अब कैडिडेट्स को 9 पेपर देने होंगे. इन 9 पेपर्स में से 7 के अंक ही मेरिट में जुड़ेंगे.
हालांकि, अगर इंग्लिश की जगह हिंदी करने और दूसरे किसी स्थानीय भाषा के पेपर को शामिल करना राज्य के युवाओं के लिए बेहतर साबित होगा. हालांकि, सिविल सेवा परीक्षा पैटर्न लागू करने से युवाओं को दो अलग परीक्षाओं की अलग तैयारी नहीं करनी पड़ेगी.
अब तक यह था उत्तराखंड पीसीएस मेन्स का पैटर्न
पेपर अंक
लैंग्वेज 300
इतिहास- 200
संविधान- 200
भूगोल- 200
अर्थशास्त्र- 200
विज्ञान- 200
इथिक्स व एप्टीट्यूड- 200
कुल अंक- 1500
सिविल सेवा के मुताबिक उत्तराखंड पीसीएस मेन्स का पैटर्न यह हो जाएगा
पेपर- अंक
इंडियन लैंग्वेज- 300(क्वालिफाइंग)
इंग्लिश लैंग्वेज- 300(क्वालिफाइंग)
ऐसे राइटिंग - 250
जनरल स्टडीज 1- 250
जनरल स्टडीज 2 - 250
जनरल स्टडीज 3 - 250
जनरल स्टडीज 4 - 250
ऑब्शनल सब्जेक्ट पेपर 1 - 250
ऑब्शनल सब्जेक्ट पेपर 2 - 250
टोटल नंबर 1750
इंटरव्यू- 275 अंक