How to Become IAS Officer: ​अगर आप भी सिविल सर्विस में जाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत काम का आर्टिकल हो सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि आप सिविल सर्विस जॉइन करने के लिए कैसे 12वीं के बाद से ही तैयारी शुरू कर सकते हैं. इतना ही नहीं यहां हम आपको सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी के लिए बहुत अहम टिप्स भी दे रहे हैं, जिनके दम पर आप बहुत जल्दी कामयाबी पा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपीएससी सीएसई के लिए योग्यता​
बैचलर डिग्री होल्डर्स इस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं, फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी भी परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. एज लिमिट की बात करें तो वह 21 से 32 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, अधिकतम आयु सीमा में रिजर्व कैटेगरी को छूट मिलती है.


यूपीएससी सीएसई के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स 32 साल की उम्र तक 6 बार एग्जाम दे सकते हैं. जबकि, ओबीसी  के कैंडिडेट 35 साल की उम्र तक 9 बार और एससी, एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स 37 साल की उम्र तक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. 


ये रही जरूरी टिप्स 


  • यूपीएससी सीएसई की राह चुनौतियों से भरी हुई है, लेकिन 12वीं के बाद से ही सही प्लानिंग के साथ मेहनत करने से आपकी राह बहुत आसान हो जाएगी.

  • सिविल सर्विस के बारे में अच्छे से रिसर्च करें.

  • अपनी डेली रूटीन की लाइफ को एक डिप्लोमेट की लाइफ की तरह जीने की कोशिश करें, आगे बढ़कर हर काम में हिस्सा लें.

  • यूपीएससी सिलेबस देखकर ही ग्रेजुएशन में इतिहास, राजनीति आदि विषयों का चुनाव करें.

  • ऑप्शनल सब्जेक्ट भी ध्यान से चुनें. 

  • यूपीएससी के सबसे इम्पोर्टेन्ट सब्जेक्ट पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और इकोनॉमिक्स हैं.

  • देश दुनिया में क्या हो रहा है यह जानने के लिए और अपने आप को अपडेट रखने के रोज अखबार पढ़ना जरूरी है. 

  • अपनी चाल-ढाल, बातचीत करने का तरीका बेहतर बनाना होगा, ताकि इंटरव्यू राउंड की तैयारी शुरू से मजबूत कर सकें.

  • हर सब्जेक्ट के नोट्स खुद से बनाएं, पिछले कुछ वर्षों के पेपर्स को सॉल्व करने की कोशिश करें.