इस्लामाबाद : प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान की विदेश नीति में चीन के साथ रिश्ते हमेशा महत्वपूर्ण रहेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इस्लामाबाद आए चीनी छात्रों के समूह को संबोधित करते हुए गिलानी ने कहा कि सभी द्विपक्षीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर पाकिस्तान व चीन को एक-दूसरे पर पूरा विश्वास है और दोनों देशों के बीच इन मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान होता है।
 
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक गिलानी ने कहा कि पाकिस्तान चीन की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता को कमजोर करने वाले प्रयासों का दृढ़ता से विरोध करता है।
 
उन्होंने कहा कि मैं चीन के मुख्य मुद्दों के प्रति पाकिस्तान का पूर्ण समर्थन दोहराता हूं। इनमें ताइवान, तिब्बत व जिनजियांग में चीन की स्थिति का मुद्दा भी शामिल है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान व चीन की दोस्ती आपसी विश्वास व सम्मान पर आधारित है और समय-समय पर यह साबित भी हुआ है।
(एजेंसी)