नई दिल्ली : मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने मांग की कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर उनकी कंपनियों के व्यावसायिक लेनदेन की आधिकरिक जांच की जाए। माकपा ने सोमवार को कहा, वाड्रा की कंपनियों के व्यावसायिक लेनदेन को लेकर कई तरह के आरोप लगे हैं। कंपनी की वित्तीय स्थिति और रियल एस्टेट क्षेत्र में उसकी गतिविधियों के बारे में अब तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं आया है। पार्टी ने कहा कि वह चाहती है कि इस मामले की जांच कराई जाए तभी सच्चाई सामने आ सकेगी। इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्य अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि वाड्रा ने गुड़गांव में और अन्य स्थानों पर बाजार दर से कम कीमत पर सम्पत्तियां खरीदी और भारी मुनाफे पर उन्हें बेची। (एजेंसी)