लॉस एंजिलिस : प्रसिद्ध अभिनेता ब्रैडली कूपर को सनडांस फिल्म महोत्सव में अपनी प्रेमिका ज़ो सल्दाना का चुंबन लेते हुए देखा गया। पीपल पत्रिका की खबर के अनुसार, दोनों को सार्वजनिक रूप से रोमांस करते हुए पाया गया।
 
इस मौके के एक चश्मदीद ने बताया कि उटा के पार्क सिटी में आयोजित सनडांस फिल्म महोत्सव में कूपर और सल्दाना अपनी फिल्म ‘द वर्ड्स’ के लिए आयोजित पार्टी में एक दूसरे से बहुत आत्मीय हो रहे थे। एक और शख्स ने बताया कि फिल्म महोत्सव की पार्टी में दोनों को एक दूसरे को चूमते देखा गया और दोनों ही एक दूसरे में खोए नजर आ रहे थे। (एजेंसी)