बीजिंग : चीन, भारत के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास के तीसरे चरण के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। यह जानकारी एक वरिष्ठ चीनी अधिकारी ने दी। अभ्यास का कूट नाम `हैंड-इन-हैंड` है। चीनी रक्षा मंत्रालय के विदेशी मामलों के कार्यालय के एशिया ब्यूरो के स्टाफ ऑफिसर, कर्नल गुओ हंगटाओ ने यहां आए भारतीय पत्रकारों से कहा, चीन भारत के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है और यह कार्यकारी स्तर के विचार की प्रक्रिया में है। कर्नल गुओ के मुताबिक इस प्रक्रिया में यह तय किया जाएगा कि अभ्यास कब आयोजित किया जा सकता है। इससे पहले दो सैन्य अभ्यास दिसम्बर 2008 में कर्नाटक के बेलगांव में और 2007 में चीन के कुनमिंग में हो चुके हैं। (एजेंसी)