लंदन : ब्रिटेन में एक संदिग्ध आव्रजन फर्जीवाड़े के सिलसिले में छापेमारी में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस फर्जीवाड़े में भारत से कथित तौर पर लोगों को सिख धर्म उपदेशक के रूप में ब्रिटेन लाया जाता था और फिर वे गायब हो जाते थे। गृह मंत्रालय ने कहा कि समूचे ब्रिटेन में 16 जगहों पर छापे मारे गए । यह छापेमारी मैनचेस्टर आधारित खालसा मिशनरी सोसाइटी की जांच के क्रम में की गई। गृह विभाग की अपराध जांच टीम के निक वुड ने कहा कि यह बड़े पैमाने पर चल रहा अभियान है जो संदिग्ध आव्रजन अपराध से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि जांच जारी रहेगी।