ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर पहली बार बोले। उन्होंने दाऊद को पकड़ने को लेकर गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के बयान का मजाक उड़ाते हुए कहा, क्या मीडिया में बयान देकर दाऊद को पकड़ा जाएगा? नरेंद्र मोदी ने एक गुजराती न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में दाऊद इब्राहिम पर पहली बार अपने मन की बात कही। दाऊद पर अपने प्लान के बारे में कहा कि क्या उसे लाने के पहले अखबार में खबर देनी होगी? मोदी ने कहा कि लादेन को पकड़ने के लिए क्या अमेरिका ने कोई प्रेस नोट जारी किया था? क्या ओबामा ने लादेन को पकड़ने के लिए तारीख और समय की पहले ही घोषणा की थी। मोदी के इस बयान से माना जा रहा कि उन्होंने इसके लिए कोई सीक्रेट प्लान बना रखा है। मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर उनकी प्राथमिकताओं में दाऊद को पकड़कर भारत लाना भी शामिल होगा। चुनावी मौसम में दाऊद का नाम पहली बार नरेंद्र मोदी ने लिया है, लेकिन मोदी कह रहे हैं कि इन बातों का ढिंढोरा नहीं पीटा जाता। हालांकि मोदी ने ये तो वादा नहीं किया वह पाकिस्तान से दाऊद को लेकर आएंगे, लेकिन सवाल जरूर उठ रहे हैं कि अगर मोदी प्रधानमंत्री बने तो क्या दाऊद को वैसे ही हिंदुस्तान वापस लाएंगे जैसे लादेन के साथ अमेरिका ने किया था। मोदी के तेवरों से अब उम्मीद जग रही है कि दाऊद को भारत वापस लाया जा सकता है। माओवादी समस्या से वह कैसे निपटेंगे, इस सवाल के जवाब में मोदी ने कहा, `मैंने सार्वजनिक रूप से इस खास विचारधारा का अनुसरण करने वाले लोगों से कहा है कि उन्हें बंदूक एवं हल, बैलेट एवं बुलेट, मतदान एवं मौत के बीच से चुनना होगा। उन्हें यह तय करना होगा कि इनमें से क्या उनके लिए लाभकारी है।` मोदी ने जोर देकर कहा, `हमें आतंकवाद, नार्को आतंकवाद, जाली करेंसी के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की जरूरत है।` मोदी ने कहा, `कुछ मामलों में जहां बातचीत से स्थिति संभल सकती है, वहां बातचीत की जानी चाहिए। लेकिन जो लोग खून बहाने का मन बना चुके हैं, उनसे कड़ाई से निपटा भी जाना चाहिए।` दाऊद को पकड़कर लाने की बात सुशील कुमार शिंदे के उस बयान से निकलती है जिसमें इसी साल जनवरी में उन्होंने दाऊद को भारत लाने के लिए अमेरिका की मदद मांगने की बात कबूली थी। तब तत्कालीन गृह सचिव आरके सिंह ने ऐसी किसी बातचीत होने से इनकार किया था। अब आरके सिंह भाजपा में शामिल हो चुके हैं और एक बार फिर दाऊद का जिन्न बाहर निकल आया है।