अमेरिका में गैस का रिसाव, विस्फोट में 42 इमारतें क्षतिग्रस्त
अमेरिका के पश्चिमी मेसाचुसेट्स में प्राकृतिक गैस के रिसाव के बाद हुए विस्फोट में 40 से ज्यादा इमारतें क्षतिग्रस्त हो गयीं जबकि 18 लोग घायल हो गए।
स्प्रिंगफील्ड (मेसाचुसेट्स) : अमेरिका के पश्चिमी मेसाचुसेट्स में प्राकृतिक गैस के रिसाव के बाद हुए विस्फोट में 40 से ज्यादा इमारतें क्षतिग्रस्त हो गयीं जबकि 18 लोग घायल हो गए। जांचकर्ताओं ने प्रारंभिक जांच के बाद यह जानकारी दी है।
स्प्रिंगफील्ड शहर में शुक्रवार की रात को हुए इस विस्फोट से भारी नुकसान हुआ। हलांकि इस विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ। जांचकर्ताओं ने कल इस विस्फोट के कारणों का पता लगाने की कोशिश की। विस्फोट इतना तेज था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गयी और इससे इमारतों से लगे हुए मैदान में एक बड़ा गड्ढ़ा पड़ गया और बहुत सारा मलबा फैल गया।
अधिकारियों ने विस्फोट से लगभग एक घंटे पहले गैस रिसाव और इसकी महक का पता चलने पर रिहाइशी इलाके का कुछ हिस्सा खाली करवा लिया था। एक अधिकारी ने बताया कि गैस कर्मचारियों को विस्फोट होने के संकेत मिल गए थे और इस वजह से विस्फोट से पहले वह, अग्निशमनकर्मियों और पुलिस अधिकारियों के साथ इमारत से बाहर निकल आए। (एजेंसी)