नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता वाला अधिकार प्राप्त मंत्रिसमूह अपनी अगली बैठक में स्पेक्ट्रम नीलामी के न्यूनतम मूल्य पर फैसला ले सकता है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। वित्तीय सेवाओं के सचिव डी के मित्तल ने पत्रकारों को बताया, मंत्री समूह की अगली बैठक में स्पेक्ट्रम मूल्य निर्धारण पर चर्चा होगी। उन्होंने, हालांकि यह नहीं बताया कि बैठक कब होगी। सूत्रों ने बताया कि इस अधिकार प्राप्त समिति की बैठक अगले महीने होगी। मंत्रिसमूह ने अपनी पिछली बैठक में स्पेक्ट्रम नीलामी के तरीकों को अंतिम स्वरूप दिया जिसमें समयसारणी और एयरवेव की मात्रा शामिल है।मंत्रिसमूह ने हालांकि, नीलामी के लिए स्पेक्ट्रम के मूल्य निर्धारण का फैसला टाल दिया। (एजेंसी)