मुंबई: एशियाई बाजार में मिले-जुले रुख के बीच कोषों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में दो साल के उच्च स्तर 20,000 को छू गया। टाटा कन्सल्टेंसी सर्विसेज की तीसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर नतीजों से भी शेयर बाजार में उत्साह रहा। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में करीब 100 अंक बढ़कर दो साल के उच्चस्तर 20,007.09 के स्तर को छू गया। हालांकि जल्द ही मुनाफावसूली के कारण यह 19,938.01 अंक पर आ गया, जो कल के स्तर से करीब 31.60 अंक अथवा 0.16 फीसद अधिक है। इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 3.35 अंक अथवा 0.06 फीसद बढ़कर 6,027.40 अंक पर खुला। कारोबारियों ने बताया कि टीसीएस के नतीजों से उत्साहित खुदरा निवेशकों द्वारा आईटी, तकनीक और उपभोक्ता सामान के शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने से शेयर बाजार में तेजी आई। (एजेंसी)