सना : यमन के नवनियुक्त राष्ट्रपति आबेद रब्बो मंसूर हादी ने सेना में भारी उलटफेर करते हुए पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह के नजदीकी माने जाने वाले अधिकारियों और सेना में शामिल उनके रिश्तेदारों को निष्कासित कर दिया है।
 
राष्ट्रपति हादी ने शुक्रवार को दिए एक बयान मे कहा कि चार गवर्नरों और सेना के 12 से अधिक जनरलों को उनके पद से हटाया जा रहा है ताकि उनकी जगह नए लोग देश को अपनी सेवाएं दे सकें। सालेह 30 साल से ज्यादा समय तक राष्ट्रपति के पद पर रहे और इस दौरान सेना और सुरक्षा संस्थानों में अपने वफादारों या रिश्तेदारों को भर लिया था। सालेह के खिलाफ भड़के जनान्दोलन के बाद अमेरिका के समर्थन से उन्होंने सत्ता हादी को सौंप दी थी।
 
हादी ने जनता से किए सुधारों के वादे पर अपनी जवाबदेही दिखाने के लिए यह फैसला किया। हादी ने ऐसा इसलिए भी किया क्योंकि सेना से सालेह के रिश्तेदारों को बाहर करने की मांग पर शुक्रवार को ही बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए थे। (एजेंसी)