नई दिल्ली: अमेरिका में कीमोथेरेपी कराके लगभग ढाई महीने बाद स्वदेश लौटे चैम्पियन क्रिकेटर युवराज सिंह ने सोमवार को कहा कि घर लौटने की उन्हें बेहद खुशी है और वह तेजी से ठीक हो रहे हैं ।
 
अमेरिका में कीमोथेरेपी और लंदन में रिहैबिलिटेशन के बाद सोमवार को लौटे युवराज ने गुड़गांव स्थित घर की बालकनी से ही बाहर खड़े पत्रकारों के हुजूम से संक्षिप्त बातचीत की । इससे पहले इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उन्होंने मीडिया से बात नहीं लेकिन अभिवादन स्वीकार किया ।
 
उन्होंने कहा ,‘ मुझे घर लौटने की खुशी है । मैं तेजी से ठीक हो रहा हूं । आपके बाकी सवालों के जवाब बुधवार को दूंगा ।’ मीडिया ने युवराज पर सवालों की बौछार कर दी थी लेकिन थके हुए लग रहे युवराज ने कहा कि वह परसो मीडिया से मुखातिब होंगे और सभी के सवालों का जवाब देंगे ।
 
वहीं हर कठिन दौर में युवराज का संबल बनी उनकी मां शबनम सिंह ने सोमवार को कहा कि पिछले तीन महीने उनके लिये काफी मुश्किल थे और अब युवराज के घर लौटने पर लग रहा है मानो दोबारा उन्होंने विश्व कप जीत लिया । (एजेंसी)