उत्तराखंड में बारिश का खतरा
Jul 04, 2013, 18:55 PM IST
उत्तराखंड में आपदा से प्रभावित लोगों को राहत सहायता मुहैया कराने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारी हैं। वहीं, राज्य में फिर से भीषण बारिश का खतरा मंडरा रहा है। पांच और छह जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राहत व बचाव की चुनौतियों के बीच एक रिपोर्ट के अनुसार, धर्मा और व्यास वैली क्षेत्रों में अभी भी करीब तीन सौ लोग फंसे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, चमोली और कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश का अनुमान है। उधर, उत्तराखंड सरकार ने सभी तैयारियों का दावा किया है।