नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय की नियुक्त समिति की रिपोर्ट से आलोचनाओं का सामना कर रहे राजस्थान रायल्स के सह मालिक राज कुंद्रा ने सोमवार को कहा कि अगर उनकी तरफ से कोई भी गलत काम किया हुआ पाया गया तो वह आईपीएल टीम में अपनी हिस्सेदारी छोड़ देंगे।
पंजाब और हरियाणा के पूर्व मुख्य न्यायाधीश मुकुल मुद्गल की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय समिति की रिपोर्ट सोमवार को उच्चतम न्यायालय में पेश किए जाने के बाद कुंद्रा ने कहा, ‘अगर मेरी तरफ से जरा सा भी गलत काम पाया जाता है तो मैं अपनी हिस्सेदारी छोड़ दूंगा।’ रिपोर्ट में कहा गया है कि कुंद्रा के खिलाफ सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों की जांच की जरूरत है।
उन्होंने कहा, ‘उन्होंने (दिल्ली पुलिस) चार महीने पहले बयान लिया था। कुछ और समय तक इंतजार कीजिए। हम उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं।’ (एजेंसी)