ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी इस्लामाबाद : पाकिस्ता‍न सरकार ने एक बार फिर दोहराया कि जब तक कश्मीकर मसले का समाधान नहीं हो जाता है, तब तक कश्मीर के लोगों का समर्थन और मदद जारी रखेंगे। यह बात पाक के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने गुरुवार को कही। गौर हो कि इसी दिन नई दिल्ली में भारत-पाक विदेश सचिवों की बैठक नई दिल्ली में खत्म‍ हुई है। इस वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने कश्मीर मसले पर बातचीत की और इसका शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए सहमति जताई। गुरुवार को पा‍क अधिकृत कश्मीर के प्रधानमंत्री अब्दुाल मजीद से मुलाकात के दौरान पाक के नए प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने कहा है कि उनकी सरकार कश्मीर मुद्दे का समाधान लोगों की भावनाओं और संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव के मुताबिक किए जाने तक कश्मीरियों को नैतिक, राजनीतिक और राजनयिक समर्थन देती रहेगी। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के ‘प्रधानमंत्री’ चौधरी अब्दुल मजीद से मुलाकात के दौरान अशरफ ने यह टिप्पणी की। मजीद ने पीओके में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाएं शुरू करने के लिए संघीय सरकार को शुक्रिया कहा। पिछले दिनों यूसुफ रजा गिलानी के पद के स्थान पर अशरफ ने प्रधानमंत्री का पद संभाला। अदालती अवमानना के मामले में पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट की ओर से अयोग्य ठहराए जाने के बाद गिलानी को प्रधानमंत्री का पद छोड़ना पड़ा था।