काठमांडो/पणजी : गोवा में पिछले दिनों एक इमारत के ढहने में मारे गए 17 लोगों में पांच नेपाली भी शामिल थे। अधिकारियों के अनुसार बीते शनिवार को गोवा की निर्माणाधीन इमारत के गिरने से जिन पांच नेपालियों की मौत हुई, वे बतौर सुरक्षा गार्ड काम कर रहे थे। मारे गए लोगों की पहचान सीताराम कामी (22), दीपेश बीके (22), उपेंद्र ओली (36) मारा बहादुर खडका (35) और दामबेर नेपाली (42) के रूप में की गई है। ये सभी नेवाल के दांग जिले के रहने वाले थे। निर्माणाधीन इमारत में कुल सात नेपाली काम कर रहे थे। दो सुरक्षित हैं। (एजेंसी)