मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने 26/11 मुंबई हमले के आतंकवादी अजमल कसाब के रखरखाव में खर्च हुए 19.28 करोड़ रुपए का भुगतान आईटीबीपी को करने से मना कर दिया है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री आर.आर. पाटिल ने कहा कि राज्य सरकार ने केन्द्र से गुजारिश की है कि वह कसाब पर खर्च हुए आईटीबीपी का 19.28 करोड़ रुपए का बिल माफ कर दे।
 
पाटिल ने विधान परिषद में कहा, ‘कसाब और उसके साथियों ने केवल मुंबई पर ही हमला नहीं किया था, बल्कि उन्होंने हिन्दुस्तान पर हमला किया था और इसके लिए राज्य सरकार पर खर्च का पूरा बोझ डालना ठीक नहीं रहेगा।’ वह विधानसभा के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में शिवसेना के सदस्य रामदास कदम के सवाल का जवाब दे रहे थे। (एजेंसी)