राजकोट : केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि गुजरात सरकार द्वारा वर्ष 2009 में एक महिला की जासूसी किए जाने के आरोपों की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की नियुक्ति ‘जल्द ही’ की जाएगी।
यहां से करीब 215 किलोमीटर दूर केंद्र शासित क्षेत्र दीव में एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक जांच आयोग गठित करने और जांच पैनल की अगुवाई के लिए शीघ्र ही उच्चतम न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की नियुक्ति करने का फैसला किया है। 15 नवंबर को दो न्यूज पोर्टल ने दावा किया था कि गुजरात सरकार में तत्कालीन गृह राज्य मंत्री अमित शाह ने ‘साहेब’ के कहने पर एक महिला की जासूसी करने के आदेश दिए थे। ‘साहेब’ का संदर्भ मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बताया जा रहा है।