सुलझा विवाद, वापस लौटा भारतीय हेलीकॉप्टर
भारत-पाकिस्तान के बीच हेलीकॉप्टर विवाद अब सुलझ गया है। पाकिस्तान ने पूछताछ और जांच के बाद भारतीय हेलीकॉप्टर को छोड़ दिया है, जो वापस कारगिल पहुंच गया है।
नई दिल्ली/ इस्लामाबाद : भारत-पाकिस्तान के बीच हेलीकॉप्टर विवाद अब सुलझ गया है। पाकिस्तान ने पूछताछ और जांच के बाद भारतीय हेलीकॉप्टर को छोड़ दिया है, जो वापस कारगिल पहुंच गया है। इस हेलीकॉप्टर पर सवार चार भारतीय सैन्य अधिकारी भी वापस लौट आए हैं।
यह सारा विवाद भारतीय सैन्य हेलीकॉप्टर ‘चीता’ के पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में घुसने को लेकर था, जो कारगिल सेक्टर से उड़ान भरा था और खराब मौसम की वजह से भटक गया और पाक सीमा क्षेत्र में घुस गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना की ओर से पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना के एक हेलीकॉप्टर को जबरन उतरवा लेने के मामले का समाधान हो गया है।
भारत ने रविवार को कहा कि भारतीय थलसेना का हेलीकॉप्टर खराब मौसम के चलते पाक अधिकृत कश्मीर में पहुंच गया था और इस पर सवार चार लोगों तथा हेलीकॉप्टर को वापस लाए जाने के लिए पाकिस्तानी पक्ष से संपर्क किया गया। विदेश मंत्रालय ने यहां कहा कि समझा जाता है कि लेह से भीमबाड़ जा रहे सेना का चीता हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण नियंत्रण रेखा के पार निकल गया था और पाक अधिकृत कश्मीर में उतरा। जिस पर चार अधिकारी सवार थे। मंत्रालय ने अधिकारियों और हेलीकॉप्टर को वापस लाए जाने के लिहाज से पाकिस्तान के डीजीएमओ (सैन्य अभियान महानिदेशक) के साथ संपर्क करके मामले को सुलझाया।
पाकिस्तानी सेना ने कारगिल में अपने देश के हवाई क्षेत्र में कथित तौर पर हेलीकॉप्टर के पहुंचने के बाद उसे पीओके में उतरने के लिए बाध्य किया और चार अधिकारियों को सैन्य हिरासत में लिया। पाकिस्तान के मुख्य सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल अतहर अब्बास ने कहा कि तीन पायलटों सहित चार भारतीय सैन्यकर्मियों को हिरासत में ले लिया गया और उनसे मामले में पूछताछ की गई। अब्बास ने कहा कि स्कार्दू के पास ओल्डिंग सेक्टर में पाकिस्तानी हवाई सीमा का दोपहर एक बजे उल्लंघन करने वाले एक भारतीय हेलीकाप्टर को जबरदस्ती नीचे उतार लिया गया।
वहीं, राजधानी दिल्ली में सेना के सूत्रों ने कहा कि खराब मौसम हेलीकाप्टर के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में प्रवेश करने का कारण हो सकता है। वहीं,अब्बास ने आरोप लगाया कि चीता हेलीकाप्टर पाकिस्तानी हवाई सीमा में काफी अंदर तक घुस आया था। हालांकि अब्बास ने यह नहीं बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 20 किलोमीटर भीतर हेलीकाप्टर को जबरदस्ती किस तरह उतारा गया। पाकिस्तानी संवाद समिति एपीपी के अनुसार हिरासत में लिए गए भारतीय सैन्य कर्मियों में एक कर्नल, दो मेजर और एक जेसीओ अधिकारी शामिल है।
(एजेंसी)