[caption id="attachment_5078" align="alignnone" width="300" caption="अन्ना अब कमजोर हो रहे हैं"][/caption]
नई दिल्ली. अनशन पर बैठे अन्ना हजारे का वजन तो कम हुआ ही है, शनिवार को 12 वें दिन उनका ब्लडप्रेशर भी कम हो गया.
अन्ना हजारे के स्वास्थय की देखभाल कर रहे डा. त्रेहन के अनुसार अन्ना का वजन सात किलो कम हुआ है और वो थकान महसूस कर रहे हैं. वो पहले से कमजोर भी हो गए हैं.
उन्होंने कहा कि अभी उनकी हालत स्थिर है. उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरवट देखा जा रहा है. इसलिए उन्हें जितनी जल्दी सम्भव हो, अपना अनशन समाप्त कर देना चाहिए. उनके चेहरे के रंग से उनकी हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है. पानी की कमी के कारण उनका रंग गहरा होता जा रहा है. एक अन्य अन्ना समर्थक ने बताया कि वह तनाव में हैं और चल पाने में भी दिक्कत हो रही है.
गौरतलब है कि अन्ना 16 अगस्त से ही अनशन पर है और तब से सिर्फ वो पानी पी रहे हैं.  डाक्टरों ने उनका खून की जांच की है जिसकी रिपोर्ट दोपहर तक आने की उम्मीद है.