बानी वालिद (लीबिया) : लीबियाई लड़ाकों ने बनी वालिद शहर में नई सरकार का झंडा लहरा दिया है और जल्द ही लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी के कब्जे वाले अंतिम शहर सिरते पर पूर्ण नियंत्रण की उम्मीद है।
 
नेशनल ट्रांजिशनल कौंसिल (एनटीसी) की एक इकाई जलिटेन बिग्रेड के एक कमांडर सैफ अल लासी ने कहा, ‘बनी वालिद शहर पूरी तरह से आजाद हो गया है।’ इस बिग्रेड ने रविवार को अंतिम धावे में भाग लिया। शहर में एनटीसी के शीर्ष कमांडर मूसा यूनिस ने कहा कि गद्दाफी समर्थित बलों का विरोध कल पूरी तरह से समाप्त हो गया।
 
उन्होंने कहा, ‘कज्जाफी के सैनिकों ने अपने वाहन पीछे छोड़ दिए और उन्होंने आम नागरिकों के कपड़े पहन लिये जिसकी वजह से उन्हें ढूंढना मुश्किल होगा। बनी वालिद में अब कोई विरोध नहीं है। गद्दाफी के ज्यादातर सैनिक फरार हो गए हैं और जो मौजूद हैं वे अब समस्या नहीं रहे हैं।’
 
उधर गद्दाफी समर्थित बल ने सिरते के पास पूर्वी मोर्चे पर एनटीसी लड़ाकों पर राकेट और गोलियां दागीं और एक क्षेत्रीय कमांडर का कहना है कि आज कड़ा संघर्ष होने की उम्मीद है। (एजेंसी)