ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एक शख्स ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के दक्षिण पुरी इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान हमला कर दिया। उस शख्स ने केजरीवाल को घूंसा मारने की कोशिश की। जबकि केजरीवाल ने कहा कि उन्हें पीठ में मुक्का मारा गया। आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उस व्यक्ति की पिटाई भी की। आप पार्टी का रोड शो दक्षिणी दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके से गुजर रहा था तभी एक शख्स केजरीवाल की खुली जीप पर चढ़ गया। इसके बाद उस शख्स ने केजरीवाल पर थप्पड़ और घूसे के वार किए। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। इसके बाद उस व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया गया। रोड-शो के दौरान केजरीवाल को काले झंडे भी दिखाए गए। काले झंडे दिखाने वालों ने दावा किया कि वे दिल्ली के निवासी हैं और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के कारण वे केजरीवाल से नाराज हैं। गौरतलब है कि इसके पहले भी केजरीवाल पर रोड शो के दौरान हमले हो चुके हैं। इसके पहले वाराणसी में उनके ऊपर स्याही फेंकी गई। हरियाणा में रोड शो के दौरान एक व्यक्ति ने केजरीवाल को थप्पड़ जड़ा था।