बजाज ऑटो की मोटरसाइकिल बिक्री बढ़ी
बजाज ऑटो की कुल बिक्री अगस्त में 8 प्रतिशत बढ़कर 3,36,840 वाहनों की रही जो पिछले साल के इसी माह में 3,12,188 वाहनों की थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में मोटरसाइकिलों की बिक्री अगस्त में 2,84,302 वाहनों की रही जो अगस्त, 2013 में 2,78,583 वाहनों की थी।
मुंबई : बजाज ऑटो की कुल बिक्री अगस्त में 8 प्रतिशत बढ़कर 3,36,840 वाहनों की रही जो पिछले साल के इसी माह में 3,12,188 वाहनों की थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में मोटरसाइकिलों की बिक्री अगस्त में 2,84,302 वाहनों की रही जो अगस्त, 2013 में 2,78,583 वाहनों की थी।
वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 56 प्रतिशत बढ़कर 52,538 वाहनों की हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 33,605 वाहनों की थी। पिछले माह कंपनी का निर्यात 21 प्रतिशत बढ़कर 1,75,127 वाहनों का रहा, जो अगस्त 2013 में 1,44,160 वाहनों का था।