नई दिल्ली : एचडीएफसी बैंक ने ‘ग्रीन पिन’ की नई पहल की है जिसके तहत वह अपने डेबिट कार्डधारकों को पिन अब डाक के बजाय एसएमएस के जरिए भेजेगा।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एचडीएफसी बैंक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व कारोबार प्रमुख कार्ड भुगतान उत्पाद् पराग राव ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल पर्यावरण अनुकूल है बल्कि इससे ग्राहकों व बैंक का समय भी बचेगा।


इसके तहत बैंक के ग्राहकों के पास अपनी इच्छित जगह व समय पर नया पिन नंबर हासिल करने का विकल्प होगा। इसके तहत आवेदन करने के 48 घंटे मे ही ओटीपी (वनटाइम पासवर्ड) भेजा जाएगा। ग्राहक इसकी मदद से बैंक के एटीएम पर डेबिट कार्ड पिन तय कर सकेंगे।