मुंबई : रिजर्व बैंक ने कहा कि निजी क्षेत्र की सूचीबद्ध कंपनियों की कुल बिक्री की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2013-14 में आधी यानी 4.7 प्रतिशत रह गई। यह इससे पिछले वित्त वर्ष में 9.1 प्रतिशत रही थी। सबसे अधिक प्रभावित छोटी कंपनियां रहीं।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिजर्व बैंक ने कहा कि कुल बिक्री की वृद्धि दर में गिरावट की वजह विनिर्माण व सेवा क्षेत्र की बिक्री की वृद्धि में गिरावट रही। रिजर्व बैंक द्वारा जिन 2,854 कंपनियों के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया उनकी बिक्री की वृद्धि दर 2013-14 में घटकर 4.7 प्रतिशत रह गई, जो 2012-13 में 9.1 प्रतिशत रही थी।