मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन को लेकर जापान से वार्ता संभव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा से पहले रेलवे मुंबई-अहमदाबाद तेज रफ्तार वाली रेल गलियारा परियोजना को ठोस रूप देने के लिये प्रयास तेज कर दिया है। ऐसी संभावना है कि यात्रा के दौरान इस बारे में कुछ ठोस बातचीत हो।
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा से पहले रेलवे मुंबई-अहमदाबाद तेज रफ्तार वाली रेल गलियारा परियोजना को ठोस रूप देने के लिये प्रयास तेज कर दिया है। ऐसी संभावना है कि यात्रा के दौरान इस बारे में कुछ ठोस बातचीत हो।
बुलेट ट्रेन 534 किलोमीटर लंबे मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अरुणेन्द्र कुमार ने बताया कि जापान मालगड़ियों के लिये अलग से पश्चिमी गलियारा और मुंबई तथा अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित तेज रफ्तार वाली ट्रेन में सहयोग कर रहा है।
यह पूछे जाने पर कि क्या प्रधानमंत्री की 30 अगस्त से शुरू जापान यात्रा के दौरान मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड गलियारे पर कोई समझौते की संभावना है, उन्होंने कहा, ‘मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता।’ फिलहाल जेआईसीए और फ्रेंच रेलवे 62,000 करोड़ रुपये की मुबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की व्यवहार्यता अध्ययन में शामिल हैं।
बुलेट ट्रेन परियोजना की प्रगति के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा, ‘जेआईसीए शुरूआती रिपोर्ट पिछले महीने दे दी गई है तथा और विस्तृत ब्योरे के साथ दूसरी रिपोर्ट जल्दी ही मिलने की संभावना है। तीसरी और अंतिम रिपोर्ट 15 जून तक सौंपी जानी है।’