नई दिल्ली : भारत के करोड़पति अपना दूसरा आशियाना लंदन, न्यूयार्क और सिंगापुर सहित वैश्विक वित्तीय केंद्रों में बनाना चाहते हैं।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यू वर्ल्ड वेल्थ द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन में दूसरा मकान खरीदने वाले लोगों में ब्रिटेन और यूरोप से बाहर के लोगों में चीन, भारत, रूस और पश्चिम एशिया के लोग प्रमुख हैं। इसी तरह, न्यूयार्क में दूसरा मकान खरीदने वालों में ब्रिटेन, यूरोप, चीन, रूस, ब्राजील और भारत के लोग प्रमुख हैं।


रिपोर्ट के मुताबिक, 22,300 करोड़पतियों का दूसरा मकान लंदन में है। लंदन के बाद दूसरे नंबर पर न्यूयार्क शहर है जहां 17,400 करोड़पतियों का दूसरा मकान है। वहीं हांगकांग में 14,800, सिंगापुर में 11,200 और दुबई में 8,200 करोड़पतियों का दूसरा मकान है।