नई दिल्ली  : यूपीएससी अभ्यर्थियों का कैंडिल मार्च देर शाम उस समय हिंसक हो गया जब उनकी उत्तरी दिल्ली के नेहरू विहार क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों से झड़प हो गई। प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया जिससे कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गये।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली पुलिस के पीआरओ राजन भगत ने कहा, ‘इस घटना में तीन या चार पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।’ उन्होंने कहा कि कुछ छात्रों को इस घटना के लिए हिरासत में लिया गया है। प्रदर्शनकारियों द्वारा कुछ वाहनों में आग लगाए जाने की भी खबरें हैं।


एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘हम अपनी मांगों को लेकर शांत होकर कैंडिल मार्च निकाल रहे थे लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों ने हमें रास्ते में ही रोक दिया। ’ प्रदर्शनकारी यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में होने वाले सीसैट को हटाने की मांग कर रहे हैं।