मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर दंगा मामलों के 15 आरोपियों ने यहां एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण किया जिसने उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आगजनी, लूटपाट और हत्या के प्रयास के आरोप में ये आरोपी फरार थे और उन्होंने कल शाम अदालत में आत्मसमर्पण किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेंद्र कुमार ने उन्हें दंगों के दो मामलों के सिलसिले में 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अदालत ने इन 15 आरोपियों के विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही शुरू की थी।


विशेष जांच दल ने उन्हें लिसाढ और कुटबी गांवों में आठ सितंबर, 2013 को हुई दंगे की घटनाओं में कथित रूप से लिप्त पाया था। दोनों गांवों में कई मकान जला दिए गए थे और संपत्ति लूट ली गयी थी। पिछले सात सितंबर में मुजफ्फरनगर जिले और उसके आसपास के इलाकों में दंगे में 60 से अधिक लोग मारे गए थे और 40 हजार लोग विस्थापित हो गए थे।